मोनी देवी, दिसम्बर 2 -- फिरोजपुर से श्रीगंगानगर जा रही पंजाब रोडवेज की बस पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोली के छर्रे लगने से कंडक्टर जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। फायरिंग के दौरान बस में सवार सभी सवारियां डर गईं। ममदोट के एचएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रास्ते में जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसकी फुटेज खंगाली जा रही है कि आरोपी कौन थे। आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें- पंजाब-जम्मू सीमा पर बड़ी तैयारी; एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात कर रही BSF, जानें मकसद बस के कंडक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि वह फिरोजपुर से श्रीगंगानगर के लिए शाम 5 बजकर 10 मिनट पर निकले थे। बस में करीब 30 सवारियां थी। लक्...