नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भजनपुरा इलाके में 6 मई को बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दूध सप्लायर को लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी पीड़ित के वाहन की चाबी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिव विहार के करावल नगर इलाके में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 6 मई को वह अपने वाहन (छोटा हाथी) से वह इलाके में दूध की सप्लाई देने गया था। इसी दौरान विजय मार्ग पर शर्मा स्टोर के पास बाइक सवार तीन बदमाश चाकू के बल पर करीब सात हजार रुपये, वाहन की चाबी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की पहचान का प्रयस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...