धनबाद, दिसम्बर 12 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर पुलिस ने गुरुवार की संध्या थाना के सामने वाहन चैकिंग कर रही थी। वाहन जांच के दौरान एक बाईक पर सवार तीन नाबालिग पिस्टल के साथ पकड़े गए। पुलिस पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि जांच में एयरलाइटिंग गण जैसा है। पकड़े गए तीनों नाबालिग बाईक पर सवार होकर सुदामडीह से झरिया जा रहे थे। बताते है कि जोड़ापोखर थाना के सामने एंटी क्राइम चेकिंग पुलिस कर रहे थे तीनो किशोर पुलिस को देखकर भागने लगे। तभी पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। जांच के क्रम में किशोर के पास से पिस्टल जैसा खिलौने बरामद किया गया । जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि वाहन चैकिंग के दौरान तीन किशोर बाईक पर सवार होकर झरिया कि जा रहा था रोक कर जांच किया गया। उनके पास से खिलौना वाला एयरगन बरामद किया गया। पुलिस मामले कि...