प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- हाईवे सहित जिलेभर की सड़क पर जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट होने के बावजूद राखी के त्योहार से ठीक पहले गुरुवार को नगर कोतवाली और रानीगंज की वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। बिना नंबर की बाइक पर तीन नकाबपोश दो वाददात करने के बाद आराम से जिले से निकल गए और उन्हें कहीं रोका नहीं गया। राखी के त्योहार से पहले दो महिलाओं के साथ वारदात में बदमाशों तक पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। फतनपर, रानीगंज से देहात कोतवाली के पृथ्वीगंज, भुपियामऊ और नगर कोतवाली इलाके में भी जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बने हैं। बिना नंबर की बाइक से तीन नकाबपोश नगर कोतवाली के गोपालापुर के पास तक पहुंचे और लूट के प्रयास में गोली चलाने के बाद आराम से रानीगंज की ओर चले गए। रानीगंज में भी पट्टी रोड पर जाकर ई-रिक्शे पर बैठकर जा रही युवती ...