आगरा, सितम्बर 30 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर घाट मार्ग पर मंगलवार की सुबह हो बाइकर सवार तीन दोस्तों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कार मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिक कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सदर कोतवाली के गांव नगला बीच निवासी सौरभ पुत्र नन्नू सिंह निवासी नगला बीच सहावर गेट, हाथरस निवासी अभय पुत्र हिदरेश (14), सहावर गेट आर्य नगर निवासी अरुण सुबह 11 बजे बाइक से विद्यालय के कार्य से शहर के समुंत कुमार इंटर कॉलेज आ रहे थे। तभी अमपुर घाल पुल पर पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद अरुण को मृत घोषित कर द...