बांका, नवम्बर 22 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। जिलेबिया मोड़ थाना क्षेत्र के पिपरा टीला नहर रोड पर पुलिस द्वारा रोके जाने के क्रम में भागने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक बाइक सवार शराब तस्कर घायल हो गया। घटना शुक्रवार की सुबह 10 बजे की है। पुलिस ने शराब तस्कर के पास से 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर जब्त कर लिया। पुलिस ने शराब तस्कर की बाइक भी जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा घायल शराब तस्कर को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। शराब तस्कर बिसनपुर गांव के जंगली यादव का पुत्र रमेश कुमार बताया गया है। जो शराब का खेप लेकर खरौंधा मोड़ की ओर जा रहा था। थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने बताया की पिपरा टीला नहर रोड पर पुलिस ने जब बाइक सवार क...