फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की रात किसी वाहन ने बाइक सवार चाचा भतीजे को रौंद दिया। वह डीजल लेकर लौट कर घर जा रहे थे। दोनों को गंभीर हालत में डायल 112 पुलिस अपने वाहन से सरकारी ट्रोमा सेंटर लेकर आई। एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक ने आगरा ले जाते समय दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना फरिहा के गांव साहूमई निवासी गगन (36) पुत्र रामब्रेश अपने भतीजे रवीश कुमार 18 वर्ष पुत्र दिनेश चंद्र के साथ मंगलवार देर शाम डीजल लेने कनवारा स्थित पेट्रोल पंप पर गया था। उसी दौरान तेज गति से जा रहे किसी वाहन ने पोपगढ़ की पुलिया के समीप बाइक में टक्कर मार दी। चिकित्सक ने गगन को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। रविश को आगरा रेफर किया। आगरा ले जाते समय रास्ते में रविश ने भी दम तोड़ दिया। परिजन शव वाप...