मुजफ्फर नगर, जून 23 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बिरालसी में शराब ठेके के सामने दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार मिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया। दोनों बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी भिजवाया। चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू निवासी राशिद 40 वर्ष व मुराद 60 वर्ष बाइक द्वारा किसी कार्य हेतु थानाभवन की ओर जा रहे थे। जैसे ही यह दोनों बिरालसी में शराब के ठेके के सामने पहुंचे तभी पीछे से तेजगति से आ रहे मिट्टी से भरे डम्पर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सड़क पर गिरा बाइक सवार मुराद पैर कुचलने जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भिजवाया गया। प्राथमिक उप...