मुरादाबाद, मई 25 -- बिलारी/मुरादाबाद। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव नीमरी में रविवार सुबह डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार इब्राहिमपुर निवासी चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। एक ही परिवार के दो युवकों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। थाना बिलारी के गांव इब्राहिमपुर निवासी सरफराज(19 वर्ष) शनिवार रात अपने चचेरे भतीजे सैफ अली(18 वर्ष) के साथ बिलारी में अपनी खाला के घर मढ़े की दावत खाने गया था। रविवार सुबह करीब छह बजे दोनों एक ही बाइक पर वहां से घर लौट रहे थे। दोनों नीमरी गांव में निजी स्कूल के पास पहुंचे थे तभी डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बिलारी पुलिस ने आनन-फा...