बांका, सितम्बर 24 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के इलाको में इन दिनों मोबाइल झपटमार गिरोह फिर सक्रिय होने लगे है। इधर ऐसी घटनाएं लगातार सुर्खियों में है, हालांकि ऐसे मामले रजौन थाना में मोबाइल गुम हो जाने की सनहा तक ही सीमित होकर रह जा रही है। रजौन थाना क्षेत्र के भूसिया-कठचातर सड़क मार्ग पर ऐसे गिरोह कुछ ज्यादा सक्रिय हो गए है। पिछले 21 सितंबर को भूसिया गांव निवासी व लोजपा(आर) के प्रदेश सचिव सुरेंद्र यादव की धर्मपत्नी सुनीता देवी व इसी गांव के शिवल रजक की धर्मपत्नी खुशबू देवी की मोबाइल चोरों के एक गिरोह ने छीन ली, और बाइक से भाग निकले। दोनों ने रजौन थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत की है। आवेदन में सुनीता देवी ने कहा है कि वे लीलातरी उप स्वास्थ्य केंद्र से जीविका का कार्य कर लौट रही थी, इस दौरान 21 सितंबर की दोपहर करीब...