अमरोहा, मई 19 -- बाइक सवार क्लीनिक संचालक पर घात लगाकर बैठे हमलावरों ने चाकू और ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। जमा हुए राहगीरों को देख हमलावर फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर निवासी 25 वर्षीय बिलाल गजरौला के नौनेर अड्डे पर क्लीनिक चलाते हैं। रविवार रात वह क्लीनिक बंद कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव ईश्वर देवा के पास पहुंची कि घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर चाकू व ब्लेड से हमला कर दिया। शोर होने पर ग्रामीण जमा हुए तो हमलावर भाग निकले। सूचना पर घायल के परिजन भी पहुंच गए और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। घटनास्थल पर निरीक्षण के बाद पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। प्...