संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के औराडांड़ गांव निवासी एक दलित बाइक सवार को बाजार से खरीदारी कर वापस घर जाने के दौरान शनिवार की रात नशे में धुत कुछ मनबढ़ों ने रोक लिया। बाइक सवार को जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने दो हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में धनघटा थाना क्षेत्र के औराडांड़ गांव निवासी दलित पथरू पुत्र सूबेदार ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे वह गोरखपुर जिले के नजदीकी कूरी बाजार से खरीदारी कर अपनी बाइक से घर जा रहा था। गांव के समीप पोखरे के पास वह पहुंचा था। नशे में धुत औराडांड़ गांव निवासी लोलई पुत्र परदेशी और अजय पुत्र रामफेर ने उसकी बाइक को रोक लिया। बाइक की चाभी निकाल लिए उस...