पीलीभीत, मई 21 -- दियोरिया कला निवासी मोहित सिंह ने तहरीर में बताया है कि तीन दिन पहले शाम सात बजे मधवापुर बाइक से सामान लेने जा रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी अमन गुप्ता, सौरभ गुप्ता,लकी गुप्ता पुत्र गण राजू गुप्ता,राजू गुप्ता पुत्र मनमोहन गुप्ता ने पकड़िया नहर से आगे मढ़ी के पास बाइक में डंडा मारकर रोक लिया। आरोप है कि लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने आकर बीच-बचाव किया। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। तहरीर के आधार पर अमन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, लकी गुप्ता ,राजू गुप्ता निवासी दियोरिया कला के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...