श्रीनगर, फरवरी 19 -- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर के डैम कालोनी से कुछ दूरी पर बीते 13 जनवरी को एक बाइक सवार युवक मृत पड़ा मिला था। जबकि युवक की बाइक भी जली हुई मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कलियासौड़ थाना प्रभारी विजय सैलानी को सौंपी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के चप्पे-चप्पे पर लगे सीसीटीवी फुटेजों की छानबीन की। कलियासौड़ थाना प्रभारी विजय सैलानी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच में पाया कि एक ट्रक रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था, लेकिन वाहन संख्या ट्रेस नहीं हो पाई। बताया कि पुलिस टीम द्वारा होटल, ढाब...