मऊ, जुलाई 24 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र कुत्तुबपुर चट्टी के समीप बनी पुलिया के पास एक बाइक सवार युवक को अज्ञात मनबढ़ों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अज्ञात मनबढ़ों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घोसी थाना क्षेत्र के टेहवा लखनी निवासिनी साहना पत्नी अहमद का आरोप है कि विगत 19 जुलाई को प्रार्थिनी के पति अहमद रामपुर थाना क्षेत्र के जवाहरपुर में अपने ननिहाल बाइक से जा रहे थे। जैसे ही फतहपुर - इब्राहिम पट्टी मार्ग स्थित कुत्तुबपुर चट्टी के समीप बना पुलिया के पास पहुंचे कि अज्ञात मनबढ़ युवकों ने इन्हें रोककर कहासुनी करने लगे। अभी कुछ समझ पाते कि इतने में मनबढ़ों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल दिया। जिनका जनपद मुख्यालय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। तहरीर प...