बक्सर, नवम्बर 24 -- जलहरा-कौवाखोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के पास घटी घटना दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से हो गया फरार राजपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जलहरा-कौवाखोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को धक्का मार दिया, जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान रसेन पंचायत के श्यामपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह (66 वर्ष) तथा जख्मी की पहचान रोहतास जिला के भगतंगज गांव निवासी विकास यादव के रूप में की गई। दोनों बाइक पर सवार होकर अहियापुरा गांव से श्राद्धक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह और विकास यादव अहियापुर गांव से श्राद्धकर्म में शामिल होकर अपने गांव वापस लौट रहे थ...