मुरादाबाद, मार्च 19 -- थाना क्षेत्र के हरियाना खजरा मार्ग पर एक बाइक सवार और ई-रिक्शा चालक आपस में टकरा गए। इस दौरान बाइक सवार और ई-रिक्शा चालक में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान ई रिक्शा चालक के कुछ साथी मौके पर पहुंच गए और बाइक सवार को बुरी तरह से पीटा,बाद में मरणासन्न अवस्था में सड़क पर छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने घायल बाइक सवार को कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। कुंदरकी क्षेत्र के खज़रा के रहने वाले अतीक किसी काम से सामान लेने के लिए कुंदरकी जा रहा था ।इस दौरान बाइक सवार अतीक की बाइक कुंदरकी हरियाना मार्ग पर आगे चल रहे ई रिक्शा में टकरा गया।बाइक ऒर ई रिक्शा चालक के बीच गाली गलौज के दौरान का मारपीट हो गई। तभी ई रिक्शा चालक के पहचान के कुछ लोग मौके पर ...