कन्नौज, मार्च 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ताजपुर रोड पर तेज रफ्तार वैन बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पहले बिजली के पोल से और फिर बाद में पेड़़ से जा टकराई। हादसे में वैन सवार 11 लोग घायल हो गए। घायल लोग तिर्वा से वापस लौट रहे थे। फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत नगला बाग निवासी कुछ लोग तिर्वा के मां अन्नपूर्णा मंदिर में अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने मारुति वैन से गए हुए थे। देर शाम वहां से वापस लौटते समय जब वह लोग ताजपुर रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार वैन सड़क पर आए अचानक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। वैन पहले बिजली के पोल से और फिर बाद में पेड़़ से जा टकराई। हादसे में वैन सवार नगला बाग निवासी ईश्वर दयाल पुत्र रामसनेही, रामपाल पुत्र रामदयाल, गुड्डी देवी पत्नी महेश चंद्र, सोनाली पुत्री बंटी, निशांत पुत्र...