लखनऊ, नवम्बर 28 -- बीकेटी इलाके में एयरपोर्स स्टेशन रोड पर शुक्रवार शाम एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में निजी मेडिकल संस्थान की बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस बाग में घुस गई और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे से चीख पुकार मच गई और करीब आठ नर्सिंग छात्राएं चोटिल हो गई। बस में 20 छात्राएं थी। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के मुताबिक बस मां चंद्रिका देवी इंस्टीट्यूटी ऑफ फार्मास्युटिकल एंड साइंस की थी। बस छात्राओं को संस्थान से लेकर जा रही थी। एयरफोर्स स्टेशन रोड पर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने स्टेयरिंग एकाएक मोड़ दी। बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे से चीख पुकार मच गई। आठ छात्राएं चोटिल हो गई। उन्हें अन्य छात्राओं ने संभालते हुए बस के बाहर निकाला। दूसरी गाड़ी से छात्राओं को अस्पताल भेजा गया। छात्राओं को प्राथ...