आरा, नवम्बर 8 -- -बाल-बाल बचे चालक और खलासी चरपोखरी, एक संवाददाता जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी बाजार में बाइक चालक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो सड़क किनारे कच्चे नाले में जा गिरा। इसमें ट्रक चालक और उप चालक बाल-बाल बच गये। सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक चालक बिहटा से बालू लोड कर यूपी के गोरखपुर जा रहा था कि चरपोखरी बाजार पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार बाइक चालक को बचाने में सड़क किनारे नाले में जा पहुंचा। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना की सूचना के बाद चरपोखरी पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...