शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- बाइक सवार को बचाने में किराने के सामान से भरा ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गया। बाइक सवारी युवक को मामूली चोट आई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को डभौरा गांव निवासी शमशाद डड़िया बाजार में अपनी किराने की दुकान लगाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से दुकान का सामान लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर नवदिया गांव का कमलेश चला रहा था। बिरसिंहपुर के पास अचानक सामने से बाइक सवार आने पर चालक कमलेश ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली की साइड लगने से बाइक सवार पिपरिया गांव के अर्जुन मामूली रूप से घायल हो गए। बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज विजयपाल सिंह ने घायल को निगोही सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...