लखनऊ, मार्च 11 -- लखनऊ। रहीमाबाद में मंगलवार सुबह बाइक सवार को बचाने के प्रयास में मौरंग लदे ट्रक ने फल और पान की गुमटी में टक्कर मार दी। किसी तरह से दुकानदार भागने में सफल हुए। एसओ रहीमाबाद अनुभव के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे बरेली से मौरंग लेकर आ रहे ट्रक के सामने बाइक सवार आ गया। ड्राइवर जितेंद्र ने बाइक सवार को बचाने के लिए स्टेयरिंग काटा। पर, ट्रक की रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर सका। बेकाबू ट्रक हाईवे किनारे रखी पान की गुमटी और फल के दुकान पर चढ़ गया। अनियंत्रित ट्रक को देख दुकानदार किसी तरह से भागने में सफल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...