रांची, नवम्बर 19 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर-टांगरबसली रोड स्थित एचपी गैस गोदाम के पास बुधवार सुबह सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि एक टेंपो टांगरबसली से मांडर की ओर आ रहा था रास्ते में एक बाइक सवार आ गया उसे बचाने की कोशिश में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में बेड़ो के टेरो चटकपुर की लीलावती देवी, बिहारी सिंह, बेड़ो महुगांव की पूनम देवी, मांडर महुआजाड़ी की बेबी देवी और उसकी डेढ़ साल की बच्ची कोमल कुमारी घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद पूनम देवी, बिहारी सिंह और बेबी देवी को मांडर रेफरल अस्पताल से रिम्स भेज दिया, जबकि अन्य दो घायलों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...