बांदा, जून 28 -- बांदाRs.। संवाददाता अतर्रा कस्बे से बाहर नरैनी रोड समदरिया पुरवा के पास सवारी भर कर अतर्रा से नरैनी जा रहा टेंपो बाइक सवार को बचाने में पलट गया। टेंपो में बैठे 21 वर्षीय इब्ने अली पुत्र सरोज निवासी चिमनी पुरवा की मौके पर मौत हो गई। वहीं, सवार 25 वर्षीय जाहिल पुत्र साहिल, 30 वर्षीय अंकित पुत्र रामराज निवासी चौसड़, सोना पत्नी अंकित निवासी ग्राम चौसड़ गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...