संभल, नवम्बर 23 -- बहजोई। मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस्लामनगर चौराहे के निकट रविवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। चंदौसी से बैलौन देवी मंदिर दर्शन करने जा रहा कार सवार एक दंपति उस समय बाल-बाल बच गया, जब आगे चल रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना अचानक था कि पीछे से आ रहा चावल से भरा ट्रक भी ब्रेक लगाने के दौरान अनियंत्रित हो गया और सीधा डिवाइडर पर चढ़ गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...