प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 27 -- लक्ष्मणपुर। प्रयागराज के आर्य समाज रोड कटरा निवासी 49 वर्षीय शैलेश कुमार राय अपने 24 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ और 26 वर्षीय बेटी श्रेया को रविवार को सुबह आरओ की परीक्षा दिलाने लालगंज आ रहे थे। सुबह सात बजे लीलापुर के ढकवा पूरे बीरबल के पास लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सामने आए बाइक सवार को बचाने में कार बेकाबू होकर पलट गई। कार पलटने से तीनों जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची लीलापुर पुलिस ने तीनों को लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद सिद्धार्थ और श्रेया को परीक्षा के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...