गोरखपुर, नवम्बर 4 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार की शाम करीब चार बजे गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर गोलीगंज चौराहे के पास बड़ा हादसा हो गया। पीपीगंज से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही एक ऑटो सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार आठ यात्रियों में से चार लोग घायल हो गए। इनमें घूरा पाली (जनपद संतकबीरनगर) निवासी रामसजीवन, बलई, रिऋमुनी और जंगी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल रामसजीवन को मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर यातायात सामान्य कर दिया। बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...