चतरा, नवम्बर 18 -- गिद्धौर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के इंदिरा मोड़ के समीप मंगलवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर जयपाल यादव के होटल में घुंस गया। इस घटना में होटल मालिक जयपाल यादव और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान एक बकरा की भी मौत हो गई। जबकि वहां खड़े दो मोटरसाइकिल भी स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल जयपाल यादव एवं उसके सात वर्षी पुत्र भोलू को ग्रामीणों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया है। इधर बाइक चालक व बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है। बताया गया कि इंदिरा गांव निवासी जयपाल यादव चतरा हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित इंदिरा मोड़ के समीप एक छोटा होटल चलाकर अपना परिवार चलता है। मंगलवार को चतरा की ओर से आ रही है एक स्कार्पियो वाहन आ रहा था। जबकि हजारीबा...