रायबरेली, नवम्बर 25 -- बछरावां, संवाददाता। बछरावां-लालगंज राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा गांव के पास बीते सोमवार देर रात बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों में चीख-पुकार मच गई। इसमें चपेट मे आकर दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बछरावां-लालगंज मार्ग पर ठकुराईन खेड़ा गांव के पास बेटी के विवाह के बाद चौथी की विदाई कराकर वापस अपने गांव आ रहे बोलोरो सवार अपने घर चिखड़ी मजरे पश्चिम गांव आ रहे थे। इसी बीच थाना क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। इस हादसे में बोलोरो सवार छह लोगों मे...