फरीदाबाद, मई 28 -- पलवल। होडल-नूंह मार्ग पर सौंदहद गांव के नजदीक मंगलवार सुबह एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में सात बच्चे घायल हो गए। मंगलवार सुबह होडल स्थित दयानंद स्कूल की बस बहीन, नांगल, मानपुर के अलावा अन्य गांवों से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जब बस सौंदहद गांव के नजदीक पहुंची तो आगे चल रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक बस को गलत दिशा में चलाने लगा। तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलटकर सड़क के बराबर में खाई में जा गिरी। बस के पलटते ही बस में बच्चों की चीख-पुकार मच गई। राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। राहगीरों ने बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। बस में सवार थे 20 बच्चे हादसे के दौरान बस में कुल 20 बच्चे सवार थे, इनमें से सात ...