कोडरमा, मई 15 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत गरचांच मोड़ के समीप गुरूवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार को बचाने के दौरान एक स्कॉर्पियो बिजली के पोल में टक्कर मार दी, जिससे दो व्यक्ति घायल हो गया। घायलों में स्कॉर्पियो सवार गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना अंतर्गत गोरहन निवासी कपिलदेव पासवान( पिता बंशी पासवान) व बाइक सवार राजधनवार थाना के नवागढ़चट्टी निवासी प्रकाश साव(पिता स्व. छटू साव) के रूप में हुई। घटना की सूचना जयनगर पुलिस को मिली तो मौके पर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, एसआई संजय सिंह दल बल के घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। मिली जानकारी के अनुसार मरकच्चो की ओर से जेएच 02बीयू 9610 स्कॉर्पियो गोरहन से छह लोग सवार होकर तिलैया के निजी क्लिनिक कपिलदेव को लेकर ज...