लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- सिंगाही। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई कार बेलरायां-पनवारी स्टेट हाईवे के किनारे खाई में जा गिरी। कार के चारों पहिए ऊपर को हो गए। हालांकि इसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। शाहजहांपुर जिले के चतुरपुर गांव का युवक हर्षित वर्मा अपने भाई के साथ टाटा पंच कार से अपनी पत्नी को लेने सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा खुर्द में अपनी ससुराल जा रहा था। बुधवार दोपहर जब वह सिंगाही थाना क्षेत्र में बेलरायां-पनवारी स्टेट हाईवे पर धालीवाल गन्ना क्रेशर के पास पहुंचा। तभी सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। उसके चारों पहिए आसमान की तरफ हो गए। यह देख वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। उन्होंने कार में सवार दोनों भाइयों को बाहर निकाला। हालांकि हादसे में दोनों को मामूली चोटें ही...