बांका, अक्टूबर 5 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले के भसौना बांध के समीप एक अनियंत्रित बाइक को बचाने के क्रम में टोटो पलटने की घटना सामने आई है। दरअसल दुधारी पंचायत के ढोलिया गांव निवासी एतो हेमब्रम के पुत्र सिबलाल हेमब्रम कटोरिया से निजी कार्य कर वापस टोटो से बांका आ रहे थे। इसी क्रम में भसौना बांध के समीप एक अनियंत्रित बाइक टोटो के सामने आ खड़ा हुआ जिसे बचाने के क्रम में सवारी सी भरा टोटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना दिन के ग्यारह बजे की बताई जा रही है। टोटो चालक दामोदरा पंचायत के बखुवामोड़ निवासी बबलू यादव ने बताया कि, बांका की ओर से आ रहे बाइक सवार काफी तेज़ गति में थे। घटनास्थल पर तिव्र मोड़ होने के वजह से बाइक बिलकुल असंतुलित हो गया। जिससे बाइक सवार को बचाने कर दौरान 7 यात्री से भरे टोटो से बाइक टकरा गया। जिससे टोटो अनियंत्रित होक...