गोपालगंज, सितम्बर 30 -- बाइक सवार को पिकअप ने मारी ठोकर, महिला की मौत, पति घायल गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवां गांव निवासी संतोष साह की 35 वर्षीय पत्नी नेहा देवी बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एकडेरवा गांव निवासी संतोष साह अपनी पत्नी को बाइक पर बैठा कर गोपालगंज शहर में मेला घूमाने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, और फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पति भी चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल ...