बस्ती, मई 13 -- बस्ती। जिले के रामजानकी मार्ग पर स्थित दुबौलिया थानाक्षेत्र के बैरागल के सामने कलवारी से छावनी की तरफ जा रही अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर चोट आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ कलवारी व एसओ दुबौलिया मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रमवापुर निवासी नितीश तिवारी (25) किसी काम से बाइक लेकर निकला था। रामजानकी मार्ग पर दुबौलिया थानांतर्गत बैरागल सामने अनियंत्रित स्कॉपियों ने पीछे से ठोकर मार दी। बाइक सवार नितीश की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियों का अगला टॉयर फट गया। हादसे के बाद भी स्कॉपियो चालक नहीं रूका और भिउरा तिराहे के निकट ...