मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। एनएच-122 पर भगवानपुर गोलंबर के समीप गुरुवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से बाइक सवार गिर गया। ट्रक के रुकते ही ट्रक चालक और बाइक सवार आपस में भिड़ गए। सदर थाने की पुलिस दोनों को हिरासत में थाने लाया। मामला फंसता देख पुलिस से नजर बचाकर ट्रक चालक थाने से फरार हो गया। उसे गोलंबर चौक से दोबारा खदेड़कर पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हालांकि, देर शाम तक बाइक चालक ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...