बांका, नवम्बर 3 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेलहर तारापुर मुख्य मार्ग पर पसिया पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार पटिया गांव के स्व अरविंद प्रसाद सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह(35) को रौंद डाला। जिससे नीरज कुमार सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना रविवार शाम साढ़े सात बजे की है। घटना के बाद ट्रक फरार हो गया है। सूचना मिलते ही बेलहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेना चाहा। लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव उठने नहीं दिया और शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। बताया जाता है की आक्तोषित ग्रामीण एक ट्रक को पकड़ कर उसके चक्कों का हवा यह कहकर निकाल दिया की यही ट्रैक बाइक सवार को रौंदा है। इधर नीरज कुमार सिंह की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार सिंह डे...