रांची, अगस्त 18 -- अड़की, प्रतिनिधि। खूंटी तमाड़ रोड पर महुआटांड़ के पास रविवार सड़क दुर्घटना में बिरबांकी पंचायत अंतर्गत डाढ़ी गांव के कटुई टोला निवासी लिपो मुंडा की मौत हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लिपो मुंडा अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ तमाड़ के एक डॉक्टर के पास इलाज हेतु गया हुआ था। जहां से इलाज कराने के बाद सपरिवार घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। इससे लिपो मुंडा का दाहिने पैर टूट गया व सिर में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने लिपो मुंडा को बेहतर इलाज के लिए खूंटी सदर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही लिपो मुंडा ने दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में उनकी बड़ी बेटी सात वर्षीय सोना पूर्ति का भी प...