बरेली, दिसम्बर 11 -- नवाबगंज। वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे एक बाइक सामने से आती मोटरसाइकिल से भिड़ गई। जिससे बाइक सवार युवक उछल कर सड़क पर गिर गया। इसी बीच पीछे से आते एक ट्रक ने उसे कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। आननफानन लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के नऊआ नगला गांव के पुष्पेंद्र गुरुवार शाम बाइक से कस्बे की ओर आ रहे थे। बाइक पर उनके साथ उनके ही गांव का रजत भी बैठा हुआ था। पीलीभीत हाईवे पर हरदुआ गांव के पास ओवरटेक करते समय उनकी बाइक सामने से आती मोटरसाइकिल से टकरा गई। उस बाइक पर बरेली के लखन और सनी सवार थे। टक्कर लगने के बाद सभी सड़क पर गिर गए। इसी बीच सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पुष्पेंद्...