देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। परवल रोड पर बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर जान लेने वाले कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। हादसे के बाद कार चालक फरार है। पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है। एसओ बसंत विहार अशोक राठौर ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे परवल रोड पर पितांबरपुर से स्मृति विहार के बीच कार-बाइक की टक्कर की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पाया कि कार सवार फरार हो गया। बाइक चालक अंकित गुप्ता और उसका साथी शुभम चंद निवासी आदर्श विहार, लेन नंबर 10, श्यामपुर, प्रेमनगर गंभीर घायल मिले। एंबुलेंस बुलाकर दोनों को उपचार के दून अस्पताल भिजवाया गया। वहां डाक्टरों ने शुभम चंद को मृत घोषित कर दिया गया। अंकित का उपचार चल रहा है। एसओ अशोक राठौर ने बताया कि रणवीर सिंह नेगी निवासी अठूरवाला ने तहरीर दी। कहा ...