रुडकी, फरवरी 1 -- बाइक से घर लौट रहे युवक को बोलोरो पिकअप चालक ने टक्कर मार दी थी। बोलोरो पिकअप की टक्कर से बाइक सवारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जावेद निवासी भूराहेडी थाना पुरकाजी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका चचेरा भाई 25 वर्षीय फारूक 30 जनवरी को मंगलौर की ओर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह मंडावली के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रही बोलोरो पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। बोलोरो पिकअप की टक्कर से फारूक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पीड़ित ने पुलिस को...