मुरादाबाद, मई 25 -- एक सप्ताह पहले को सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मारने वाले आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। थाना अमरोहा देहात के ग्राम बुडेरना निवासी राजवीर अपने भाई अंकित कुमार के पीछे बैठकर बाइक से 19 मई को सुबह उसकी ससुराल जा रहा था, जैसे ही उनकी बाइक कांठ ऊमरी मार्ग पर ग्राम मोहम्मदपुर भगवान दास के पास पहुंची तो राजवीर कच्चे में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके अपने भाई को खड़ा छोड़कर टॉयलेट करने चला गया। तभी सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए सड़क किनारे कच्चे में खड़े अंकित कुमार के टक्कर मार दी और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक की टक्कर लगने से अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी नाक, कान, रीड की हड्डी, हाथ पैर में गंभीर चोटे आई है...