फिरोजाबाद, जनवरी 8 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के नगला मिश्री के पास मैक्स की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो जाने के मामले में घायल के बेटे ने मैक्स चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रामनरेश सिह पुत्र हजारी लाल निवासी शेरपुर नानेमऊ थाना नसीरपुर अपने भाई दुष्यन्त पुत्र जयप्रकाश 8 दिसंबर को किसी काम से शिकोहाबाद आए थे। वह काम कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही मैक्स के चालक ने नगला मिश्री के पास बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों भाई गम्भीर रुप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया। परिजनों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार जारी है। घायल के बेटे असित पुत्र रामनरेश ने मैक्स चालक के...