रुडकी, अगस्त 27 -- करीब एक माह पूर्व सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित के पिता ने इस घटना के संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। किरणपाल निवासी ग्राम भोजाहेडी, पुरकाजी ने तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र शोभित 20 जुलाई को अपने बड़े भाई आकाश कुमार की बाइक से हरिद्वार गंगाजल लेने गया था। जब शोभित मंगलौर बाईपास पुल पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति और लापरवाही से चलाकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर में शोभित गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे के बाद शोभित को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा ह...