रुडकी, जुलाई 29 -- लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक सवार को टक्कर मारने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। करीब हफ्ते भर पहले मक्खनपुर के पास एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसमें बाइक सवार युवक अमित कुमार निवासी ग्राम नवादा हरोडा बॉस, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश गंभीर रुप से घायल हो गया था। सोमवार को घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक सुभाष जखमोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...