देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारकर कार सवार फरार हो गया। स्टेट बैंक कॉलोनी, अधोईवाला निवासी शिवम सिंह नेगी ने मंगलवार को रायपुर थाना पुलिस को तहरीर दी। कहा कि उसके पिता बिजेंद्र सिंह एक नवंबर की रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से सर्वे चौक से सहस्रधारा क्रासिंग की तरफ जा रहे थे। तभी चूना भट्टा पुल के पास तेज गति में आए कार सवार ने पीछे से टक्कर मारी और फरार हो गया। हादसे में पीड़ित के हाथ और पैर में फ्रेक्चर हुआ। वह कैलाश अस्पताल में भर्ती रहे। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि मंगलवार को मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...