काशीपुर, अगस्त 20 -- जसपुर, संवाददाता। बाइक सवार पर लोहे की रॉड से हमला कर पैर में चाकू मारने के मामले में घायल के पिता ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें कि मंगलवार को ग्राम अमियावाला निवासी राजीव पुत्र मोहन सिंह अपने खेत से बाइक से आ रहा था। बताते हैं कि रास्ते में घात लगाए बैठे तीन लोगों ने उसे घेर लिया तथा उस पर लोहे की रॉड से हमला बोल कर लहुलुहान कर दिया। राजीव ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसके दोनों हाथ, पैरों, छाती में चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर हमलावर गाली-गलौज करते हुए खेतों में भाग गए। ग्रामीण उसे सरकारी अस्पताल लाए। पुलिस ने घटना की जानकारी कर पिता मोहन सिंह पुत्र मुन्नू सिंह की तहरीर पर तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि केस दर...