मुरादाबाद, जून 21 -- क्षेत्र के गांव तेवर खास के पास अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिला मुरादाबाद के थाना पकवाड़ा के रहने वाली लबी सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया कि 16 जून को 11:30 बजे उनके पति आशुतोष किसी काम से बाइक से चंदौसी जा रहे थे। तेवर खास के पास अज्ञात कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसके पति गंभीर रूप से घायल होकर गड्ढे में गिर गए। घायल अवस्था में परिवार को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद परिवार मौके पर पहुंचे और मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। तहरीर के बाद पुलिस ने कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...