लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ। आशियाना इलाके में बदमाशों ने चलती बाइक पर पैर मारकर युवक को गिरा दिया। इसके बाद उनकी पिटाई कर चेन लूटकर भाग निकले। यह आरोप लगा पीड़ित ने दो नामजद लोगों के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना के तोडेखेड़ा निवासी अनुज रावत के मुताबिक बीते 28 मई को वह बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अनुज औरंगाबाद पुल पर पहुंचे थे तभी वहां पहले से मौजूद अभिषेक व अमित ने बाइक पर पैर मारकर उन्हें गिरा दिया। उनके गिरते ही दोनों आरोपितों ने उनकी पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित उनकी चेन लूटकर भाग निकले। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...