हापुड़, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव गढ़ावली निवासी युवक ने गांव निवासी युवक पर बाइक से उतार कर घायल करने और गन्ने के खेत में ले जाकर गोली मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व उसकी गांव निवासी व्यक्ति से डीजे पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय ग्रामीणों ने दोनों का समझौता करा दिया, लेकिन उसकी समय से आरोपी उससे रंजिश रखने लगा। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद बुधवार को उसके साथ गांव से गढ़ नगर जाने के दौरान आरोपी ने उसको जंगल में रोक कर बाइक से उतारकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद आरोपी उसको गन्ने के खेत में लेकर पहुंच गया और तमंचे से गोली मारकर हत्या करने का प्रयास...